जया प्रदा पर आपत्तिजनक बयान देकर फंसे आजम खान, FIR दर्ज

Updated : Apr 15, 2019 09:42
|
Editorji News Desk
रामपुर लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार आजम खान जया प्रदा पर दिए आपत्तिजनक बयान पर बुरे फंसते नज़र आ रहे है. आजम के बयान पर संज्ञान लेते हुए रामपुर के मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज कराया है. इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग भी संज्ञान ले चुका है. आयोग की तरफ से इस मामले में समाजवादी पार्टी को नोटिस भी भेजा जा सकता है. हालांकि आज़म ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि मैने किसी का नाम नहीं लिया आर मैं दोषी साबित हुआ तो चुनाव नहीं लड़ूंगा. आज़म ने जयाप्रदा का नाम लिए बिना कहा था कि जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए. इनका अंडरवियर खाकी रंग का है.
लोकसभासीटसमाजवादी पार्टी2019लोकसभाचुनावनोटिसबीजेपीप्रत्याशीराष्ट्रीयमहिलाआयोगआजमखानजया प्रदारामपुरबीजेपीअखिलेशयादव

Recommended For You