बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Results) के नतीजे सामने हैं और दीदी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही हैं. इस बीच पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने ममता बनर्जी ( Mamta Banerjee) को बधाई दी है, लेकिन बीजेपी के सांसद बाबुल सुप्रीयो ने नतीजों को लेकर अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नाराजगी जताई है. सुप्रियो ने कहा कि बंगाली मतदाताओं ने एक ऐतिहासिक गलती की है, लेकिन सुप्रियो इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने ममता बनर्जी को क्रूर महिला तक कह दिया. सुप्रियो ने अपनी पोस्ट में कहा कि न तो मैं ममता बनर्जी को बधाई दूंगा। न ही कहूंगा कि मैं लोगों के इस फैसले का सम्मान करता हूं। ईमानदारी से सोचें तो बंगाल के लोगों ने बीजेपी को मौका न देकर एक ऐतिहासिक गलती की। इस भ्रष्ट, अक्षम, बेईमान सरकार और सत्ता में एक क्रूर महिला को चुनकर भी उन्होंने गलती की।" हालांकि बाद में सुप्रियो ने पोस्ट डिलीट की.