कोरोना के बाद कोर्ट पर बैडमिंटन की वापसी जल्दी से जल्दी होगी. लेकिन, जो मौजूदा हैं उसे देखते हुए वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन के लिए इसकी तारीखों और समय को सुनिश्चित कर पाना मुश्किल है. BWF के लिए कोरोना को लेकर इंटरनेशनल यात्रा पर लगा बैन भी एक बड़ी समस्या है. बता दें कि बैडमिंटन पर कोरोना ने मार्च के मध्य से ही ब्रेक लगा रखा है. वहीं कुछ बड़े टूर्नामेंट्स की तारीखें भी आगे बढ़ा दी गई हैं, इस उम्मीद में कि वायरस का असर तब तक कम हो जाएगा. लेकिन BWF के मन में तब भी उसके शुरू होने को लेकर दुविधा बनीं है.