बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा की 41 सीटों के लिए इतवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में पानीपत ग्रामीण से बलकार सिंह मलिक, हथीन से चौधरी तैयब हुसैन और यमुनानगर से योगेश कम्बोज को टिकट दिया गया है. पार्टी के मुताबिक वो जल्द ही बाकी सीटों के लिए भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी. हरियाणा में विधानसभ की 90 सीटें हैं जिनके लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है. नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी.