दिसंबर-जनवरी में इंडिया ओपन की मेज़बानी को तैयार भारतीय बैडमिंटन संघ

Updated : Apr 29, 2020 14:33
|
Editorji News Desk

बैडमिंटन एसोशिएसन ऑफ इंडिया इस साल दिसंबर जनवरी में ओलंपिक क्वालिफायर के तौर पर खेले जाने वाले इंडिया ओपन की मेज़बानी को तैयार दिख रहा है. हालांकि, उसने ये भी माना कि ये तभी संभव हो सकेगा जब कोरोना का खतरा टल जाए और सरकार से उसे इसके लिए मंजूरी मिल जाए. बता दें कि बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने पिछले हफ्ते भारतीय बैडमिंटन संघ को इसके आयोजन के समय को लेकर चिट्ठी लिखी थी. जिसके जवाब में BAI ने BWF के सामने 2 स्लॉट रखे और कहा कि दिसंबर या जनवरी में वो इसे सरकार से मंजूरी मिलनमे पर करा सकता है. इंडिया ओपन का आयोजन पिछले महीने ही होना था लेकिन दूसरे टोक्यो क्वालिफायर की तरह कोरोना के चलते ये भी टल गया था.

 

BadmintonBAIइंडिया ओपनBWF

Recommended For You