बैडमिंटन एसोशिएसन ऑफ इंडिया इस साल दिसंबर जनवरी में ओलंपिक क्वालिफायर के तौर पर खेले जाने वाले इंडिया ओपन की मेज़बानी को तैयार दिख रहा है. हालांकि, उसने ये भी माना कि ये तभी संभव हो सकेगा जब कोरोना का खतरा टल जाए और सरकार से उसे इसके लिए मंजूरी मिल जाए. बता दें कि बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने पिछले हफ्ते भारतीय बैडमिंटन संघ को इसके आयोजन के समय को लेकर चिट्ठी लिखी थी. जिसके जवाब में BAI ने BWF के सामने 2 स्लॉट रखे और कहा कि दिसंबर या जनवरी में वो इसे सरकार से मंजूरी मिलनमे पर करा सकता है. इंडिया ओपन का आयोजन पिछले महीने ही होना था लेकिन दूसरे टोक्यो क्वालिफायर की तरह कोरोना के चलते ये भी टल गया था.