बजरंग के 'दांव' दे रहे टोक्यो ओलंपिक में मेडल को 'ताव'
बजरंग के 'दांव' दे रहे टोक्यो ओलंपिक में मेडल को 'ताव'
Updated : Nov 29, 2019 10:33
|
Editorji News Desk
टोक्यो ओलंपिक में रेसलर बजरंग पुनिया भारत के लिए मेडल जीतने के बड़े दावेदार हैं. अपनी मेहनत से वो देश की उम्मीदों को हवा भी दे रहे हैं. उन्होंने इशारा किया कि इस बार ओलंपिक में नया बजरंग देखने को मिलेगा.