हमने पाकिस्तान के परमाणु शक्ति होने की धौंस की कलई खोली: जेटली

Updated : Mar 10, 2019 12:00
|
Editorji News Desk
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत ने सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सफल कार्रवाई के जरिए पाकिस्तान की परमाणु धौंस की कलई खोल दी है. क टीवी कार्यक्रम में बोलते हुए जेटली ने कहा कि पाकिस्तान जानता है कि वो कॉन्वेंशनल वार में भारत के सामने नहीं टिक सकता. इस लिए वो आतंकियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर और न्यूक्लिअर ब्लफ देता था लेकिन अब वो पूरी तरह से एक्सपोज़ हो चुका है.
भारतीयवायुसेनाआतंकियोंकार्रवाईअरुणजेटलीपाकिस्तानकेंद्रीयमंत्रीभारतसफलआतंकीहमलेपरमाणु

Recommended For You