लोकतंत्र बचाने के लिए बैलट पेपर से हों चुनाव: ममता बनर्जी

Updated : Jun 03, 2019 22:02
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच राजनीतिक घमासान जारी है. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर EVM पर सवाल खड़े किए हैं. सोमवार को पार्टी विधायकों और राज्य के मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद ममता ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए बैलट पेपर से चुनाव होना चाहिए. उन्होने कहा कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हम बैलट पेपर से मतदान चाहते हैं. ममता ने सभी विपक्षी दलों से बैलट पेपर सिस्टम की वापसी की मांग बुलंद करने की अपील की है. साथ ही उन्होने EVM से जुड़े तथ्यों को जानकारी के लिए एक कमेटी बनाए जाने की भी बात की है।
पीएमनरेंद्रमोदीबीजेपीपश्चिमबंगालईवीएमबैलेटपेपर ईवीएममुख्यमंत्रीममताबनर्जी2019लोकसभाचुनावविपक्षीएकता

Recommended For You