रियल कश्मीर के साथ श्रीनगर में दोस्ताना मैच खेलेगी बेंगलुरु एफसी
Updated : Feb 20, 2019 11:38
|
Editorji News Desk
इंडियन सुपर लीग की टीम बेंगलुरु एफसी ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम आई-लीग में अपनी शुरुआत कर रही रियल कश्मीर के साथ श्रीनगर में प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए तैयार है. पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद आई-लीग की मौजूदा चैम्पियन मिनर्वा पंजाब एफसी ने सुरक्षा कारणों से श्रीनगर में खेलने से मना कर दिया था. बेंगलुरु की इस पहल पर कश्मीर की टीम ने आभार जताया है और कहा है कि उन्हें यहां जोश से भरा फुटबॉल का माहौल देखने को मिलेगा.
Recommended For You