गलवान वैली में चीन की ओर से भारतीय सैनिकों पर धोखे से किए गए हमले को लेकर BCCI बड़ा फैसला कर सकती है. दोनों देशों में तनाव के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो को IPL के वर्तमान टाइटल स्पॉन्सर बनाए रखने के फैसले की फिर से समीक्षा करेगी. इस बात की जानकारी IPL के ट्विटर हैंडल से दी गई, जिसमें ये साफ तौर पर लिखा है है कि बॉर्डर पर हुई झड़प में हमारे वीर जवानों की शहादत को ध्यान में रखते हुए IPL काउंसिल अपने सभी स्पॉन्सरशिप डील की फिर से समीक्षा के लिए अगले हफ्ते बैठक करेगा. इससे पहले BCCI के कोषाध्यक्ष ने कहा था कि IPL का टाइटल स्पॉन्सरशिप को खत्म करने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि इससे देश को फायदा हो रहा है.बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को वीवो से सालाना 440 करोड़ रुपये मिलते मिलते हैं. और दोनों के बीच 5 साल का ये करार 2022 में खत्म हो रहा है. लेकिन, सीमा पर तनाव को देखते हुए BCCI अभी ही कोई बड़ा एक्शन ले सकती है.