बेगूसराय- मुस्लिम युवक से पूछा उसका मजहब... और मार दी गोली

Updated : May 27, 2019 20:10
|
Editorji News Desk
बिहार के बेगूसराय में एक युवक को अल्पसंख्यक होने के चलते गोली मार दी गई. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गोली लगे हुए पीड़ित आदमी का बयान है. पुलिस के मुताबिक फेरी करने वाला कासिम रविवार को बेगूसराय के कुंभी गांव में सामान बेचने गया था, तभी गांव के राजीव यादव ने उसे रोका, उससे नाम पूछा और नाम सुनते ही कहा कि तुम्हें पाकिस्तान में होना चाहिए और गोली मार दी. गोली कासिम की पीठ में लगी. पुलिस ने FIR तो दर्ज कर ली है लेकिन अबतक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. आपको बता दें कि पीएम चुने जाने के बाद अपने पहले भाषण में नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की बात पर जोर दिया था, लेकिन बीते तीन दिनों में मुसलमानों के खिलाफ हुई ये तीसरी वारदात है.
गोलीबारीबिहारमुस्लिमसमुदायमुस्लिमबेगूसराय

Recommended For You