स्टोक्स, बर्न और डेनले की दमदार बल्लेबाज़ी के दम पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में आ गया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 241 रन बनाए. अच्छी बात ये है कि बेन स्टोक्स 64 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं बर्न ने 52 रन बनाए जबकि डेनली ने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली. कीवी टीम की ओर से ग्रैंडहोमी ने पहले दिन 4 में 2 विकेट चटकाए. अब दूसरे दिन मेजबान टीम की कोशिश इंग्लैंड को जल्दी से जल्दी समेटने की होगी . वहीं इंग्लैंड का इरादा बड़े स्कोर का होगा.