बेन स्टोक्स साबित होंगे बेहतर कप्तान, बोले स्टुअर्ट ब्रॉड

Updated : Jun 29, 2020 08:37
|
Editorji News Desk

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि जो रूट के नहीं खेलने पर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की कमान संभालने में कोई समस्या नहीं होगी. वो एक बेहतरीन कप्तान साबित होंगे. बता दें कि इंग्लैंड के रेग्यूलर कप्तान जो रूट 8 जुलाई से विंडीज़ के खिलाफ शुरू हो रहे 3 टेस्ट की सीरीज़ के पहले टेस्ट में अपने दूसरे बच्चे के जन्म को लेकर खुद की गैरमौजूदगी का इशारा कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उप-कप्तान बेन स्टोक्स पहले टेस्ट में कप्तान होंगे. 34 साल के गेंदबाज़ ने कहा कि वो अच्छा करेंगे. उनके पास बेहतर क्रिकेटिंग ब्रेन हैं. पिछले 2-3 सालों में उनकी क्रिकेट की समझ और विकसित हुई है. और, मुझे लगता है कि इन सबका फायदा उन्हें मिलेगा , जिसकी वजह से एक मैच में कप्तानी करना आसान होगा.

बेन स्टोक्सजो रूटइंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज़ENGvsWIJo Rootस्टुअर्ट ब्रॉडBen StokesStuart broad

Recommended For You