8 किलोमीटर भी नहीं दौड़ने वाले बेन स्टोक्स क्यों दौड़े हाफ मैराथन ?

Updated : May 06, 2020 12:28
|
Editorji News Desk

हाफ मैराथन रेस पूरी करने के बाद बेन स्टोक्स का दम कुछ ऐसे फुलता दिखा. लेकिन अच्छी बात ये रही उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के लिए फंड जुटाने के मकसद से ये रेस पूरी की. इस दौड़ को पूरा करने के बाद स्टोक्स ने बताया कि हाफ मैराथन दौड़ने की उनकी पुरानी ख्वाहिश थी. इसलिए लॉकडाउन में जब एक नेक मकसद से मौका मिला तो उन्होंने कोशिश करने की सोची और वो कामयाब रहे. स्टोक्स ने ये भी बताया कि वैसे तो वो कभी 8 किलोमीटर भी नहीं दौड़े लेकिन यहां 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी की.

कोरोना वॉरियर्सबेन स्टोक्सBen Stokescorona warriors

Recommended For You