बेन स्टोक्स के 'कमाल' से 63 साल बाद केपटाउन में जीता इंग्लैंड

Updated : Jan 07, 2020 21:56
|
Editorji News Desk

केपटाउन में खेले दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 189 रन से हरा दिया. इसी के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई. केपटाउन टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के सामने 438 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन मेज़बान प्रोटियाज़ सिर्फ 248 रन ही बना सके. ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने मैच में 119 रन बनाने के अलावा अहम मौके पर 3 विकेट भी चटकाए और 6 कैच भी पकड़े. केपटाउन में 1957 के बाद इंग्लैंड को मिली ये पहली टेस्ट जीत है. वहीं 1993 से अब तक में ये पहला मौका है जब साउथ अफ्रीकी टीम केपटाउन में कोई न्यू ईयर टेस्ट गंवाई है.

Ben StokesENGvsSAकेपटाउन टेस्टबेन स्टोक्स

Recommended For You