इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने उन लोगों को लताड़ लगाई है जो सोशल डिस्टेंशिंग भूलकर नेशनल हेल्थ सर्विस का सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में लंदन के वेस्टमिनिस्टर ब्रिज पर इकट्ठे हो गए थे. बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना वायरस के इस वक्त 1 लाख से भी ज्यादा मामले हैं. ऐसे में इनका एक साथ एक जगह पर इस तरह जमा होना जिंदगी से खिलवाड़ करने की तरह है. यही वजह है कि वायरल हो रहे इस वीडियो पर ट्वीट करते हुए बेन स्टोक्स ने लिखा- सम्मान करना ठीक है लेकिन दूसरों की जिंदगी को दांव पर लगाकर नहीं. ये गंभीर है.