विराट कोहली का 'किला' फतह कर बेन स्टोक्स ने हासिल की ये उपलब्धि

Updated : Apr 09, 2020 13:43
|
Editorji News Desk

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने विज़डन अवार्ड्स में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पिछले 3 साल से कायम हुकूमत को खत्म कर दिया है... उन्होंने ऐसा इस साल का  विज़डन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड का खिताब जीतकर किया... स्टोक्स को मिला ये इनाम पिछले साल वनड़े वर्ल्ड कप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का परिणाम है... 2005 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाद इस खिताब को हासिल करने वाले स्टोक्स पहले इंग्लिश क्रिकेटर हैं...

बेन स्टोक्सBen StokesWisden

Recommended For You