इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की क्रिकेट स्किल्स से तो हम सब वाकिफ हैं... लेकिन अब 2019 वनडे वर्ल्ड कप के हीरो की ड्राइविंग स्किल्स का टेस्ट होने जा रहा है... स्टोक्स इस वीकेंड फॉर्मूला वन ट्रैक पर हाथ आजमाने वाले हैं... इस रेस में उनके टीम मेट होंगे रेड बुल के थाई ड्राइवर एलेक्जेंडर एल्बोन. रेस में कुल 5 फॉर्मूला वन ड्राइवर शिरकत करेंगे. इस वक्त जब कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में सारे खेल रुके हैं ऐसे में फॉर्मूला वन की वर्चुअल ग्रां प्री लोगों का थोड़ा मनोरंजन करती दिखेगी.