बंगाल BJP चीफ ने कहा - खत्म हो चुका है कोरोना

Updated : Sep 11, 2020 18:30
|
Editorji News Desk

BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ निशाना साधने के बीच बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी सीएम पर निशाना साधा. दिलीप घोष ने कहा कि कोरोना खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसलिए लॉकडाउन को लागू कर रही हैं ताकि भाजपा राज्य में सभाएं और रैलियां आयोजित न कर सके. उन्होंने कहा कि दीदी के भाई यहां भीड़ देखकर बीमार महसूस कर रहे हैं. कोरोना के डर से नहीं बल्कि भाजपा के डर से. दिलीप घोष ने कहा कि हमें कोई नहीं रोक सकता. इससे पहले, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने ममता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में हिंदू विरोधी मानसिकता से काम किया जा रहा है.

कोरोनाममता बनर्जीदिलीप घोषपश्चिम बंगालकोविड-19

Recommended For You