पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. उत्तरी परगना जिले में रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए दिलीप घोष ने विपक्षी नेताओं को नंगा कर जूते से मारने की बात कही. TMC नेताओं पर निशाना साधते हुए घोष बोले कि हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे जो पुलिस के बल पर आम लोगों को डराते धमकाते हैं. हम हर किसी का रिकॉर्ड रख रहे हैं और सरकार बनने के बाद हम ब्याज के साथ सबकुछ चुकता कर देंगे. वो यहीं नहीं रुके और बोले कि दिलीप घोष जो बोलता है वो कर के दिखाता है. याद रखें कि एक साल बाद आपके साथ क्या होगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे नेताओं के बच्चे प्रवासी श्रमिक बनें और हम उनके जीवन की शांति को नष्ट कर देंगे.