पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में किसान बिल के समर्थन में रैली निकाल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अचानक हमला कर दिया. इस घटना में भाजपा के कई कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना का वीडियो भी जारी किया है जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि तृणमुल कार्यकर्ताओं द्वारा काफी बुरी तरह से लाठी और डंडों से हमला किया जा रहा है. हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.