अक्षय तृतीया पर सोना ख़रीदते हुए ठगी से कैसे बचें ?

Updated : May 06, 2019 10:18
|
Editorji News Desk
अक्षय तृतीया पर सोने की भारी डिमांड के बीच मार्केट में पेश डिस्काउंट ऑफर्स से आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. जानकारों का कहना है कि बेशकीमती metals के दाम में ज़्यादा डिस्काउंट की गुंजाइश नहीं होती और आम ग्राहक मेकिंग चार्जेज़ में छूट को पूरे गहने पर छूट समझकर दुकान का रुख कर लेते हैं. लेकिन मेकिंग चार्ज पर मिली छूट की कीमत भी कम प्योरिटी के रूप में चुकानी पड़ सकती है. ऐसे में कोई भी जूलरी खरीदने के बाद उसकी लैब टेस्टिंग कराकर जानना चाहिए कि आपको उतनी प्योरिटी मिली है या नहीं, जितनी कीमत आपने चुकाई है.
सोनाखरीदार

Recommended For You