आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत 22 सितंबर से कोलकाता में तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. उनकी यात्रा को अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. भागवत के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, वे राज्य में संघ प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वे संघ के सहयोगी संगठन आरोग्य भारती, शिक्षा भारती और क्रीड़ा भारती के प्रमुखों से बातचीत करेंगे. बता दें कि राज्य में संगठन की मजबूती के मद्देनजर भागवत की बीते साल अगस्त के बाद ये चौथी यात्रा होगी. इसके अलावा, राम मंदिर शिलान्यास के बाद भागवत की कोलकाता यात्रा भी कई मायनों में अहम मानी जा रही है.