रविवार शाम को हैदराबाद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत में लिया था. आजाद ने ट्वीट किया है कि तेलंगाना में तानाशाही चरम पर है वहां लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार को छीना जा रहा है. आजाद ने ये भी कहा कि विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों पर लाठीचार्ज किया गया और उनको गिरफ्तार कर लिया गया. बकौल चंद्रशेखर प्रशासन उनको दिल्ली भेज रही है. चंद्रशेखर पूरे वाकये को बहुजन विरोध बताते हुए तेलंगाना सरकार से कहा है कि वो वापस आएंगे.