बिग बॉस 15 में जहां एक तरफ बॉटम-6 कंटेस्टेंट्स को एक के बाद एक बेघर किया जा रहा है, वहीं शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो गई हैं। बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई , देवोलीना भट्टाचार्जी और राखी सावंत ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। शो में राखी सावंत की एंट्री हो और कुछ धमाका न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अब राखी सावंत की शादी के चर्चे ही देख लो, जब से उनकी शादी हुई है तब से उनके पति रितेश को लेकर चर्चा होती रही है। लेकिन रितेश का चेहरा भी अभी तक किसी के सामने नहीं आया है। राखी के लिए कहा गया कि उनकी शादी नहीं हुई है। वह झूठ बोल रही हैं। पर अब उन सभी के मुंह बंद हो जाएंगे जो ऐसी बातें करते रहे हैं क्योंकि इस बार शो में राखी अपने पति संग पहुंची हैं। जी हां, दर्शकों को पहली बार राखी सावंत के पति शो में दिखाई देने वाले हैं।