बिहार: 4 केंद्रीय मंत्री मैदान में, BJP के 'शत्रु' को मिलेगी जीत?

Updated : May 19, 2019 11:10
|
Editorji News Desk
आम चुनाव के आखिरी चरण में बिहार के आठ संसदीय सीटों में से 4 सीटों पर केन्द्रीय मंत्री मैदान में हैं. पिछली बार इनमें से सात सीटों पर NDA ने जीत दर्ज की थी. जिसमें से 5 पर BJP और 2 RLSP के खाते में गए थे. हालांकि इस बार कहानी बदल गई है. अब RLSP महागठबंधन का हिस्सा है और JDU अब BJP के साथ है. सबसे दिलचस्प चुनाव पटना साहिब सीट पर है जहां से केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के सामने दो बार के सांसद और BJP के ही बागी शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में है. पड़ोसी सीट पाटलीपुत्र RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गई है जहां उनके सामने केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव मैदान में है. आरा से केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह दूसरी बार लोकसभा पहुंचने की कोशिश में हैं. बक्सर से केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मैदान में हैं.
आरकेसिंहबिहाररविशंकरप्रसादआरएलडीरामकृपालयादवआरएलएसपीबीजेपीएनडीए

Recommended For You