RJD का घोषणापत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने BJP और नीतीश पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि नौकरी देने के नाम पर भाजपा लोगों को बेवकूफ बना रही है. वो चाहते तो वो भी एनडीए की तरह झूठा 50 लाख या फिर 1 करोड़ नौकरियों का वादा कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे BJP की तरह पकौड़ा तलने वाला रोजगार देने की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी से उसके सीएम कैंडिडेट पर भी सवाल किया. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश ने तो हाथ खड़े कर दिए हैं अब BJP अपना CM कैंडिडेट बताएं.