बिहार में विधानसभा चुनाव हिंसक हो गया है. यहां शनिवार को शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह और उनके एक समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात उस वक्त की है जब श्रीनाराराण अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में निकले हुए थे. वे पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव के पास जनसंपर्क के लिए पहुंचे ही थे कि 8-10 बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. अचानक हुई फायरिंग से वहां भगदड़ मच गई. सीने में गोली लगने से श्रीनारायण सिंह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े. अफरातफरी के बीच प्रत्याशी के समर्थकों ने एक हत्यारे को मौके पर ही दबोच लिया, जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हमले में श्रीनारायण के साथ जख़्मी हुए दो लोगों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे शख्स का इलाज जारी है. पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.