बिहार चुनाव से ऐन पहले राज्य बीजेपी के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थाम लिया है. चिराग पासवान ने राजेंद्र सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई. खबर है कि लोजपा राजेंद्र सिंह को दिनारा सीट से चुनाव लड़ाएगी जो जेडीयू के खाते में गई है. यहां से नीतीश कुमार ने अपने मंत्री जय कुमार सिंह को टिकट दिया है. बिहार में 143 सीटों पर लोजपा और जेडीयू कैंडिडेट आमने सामने होंगे.