बिहार: CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

Updated : Sep 20, 2019 20:32
|
Editorji News Desk

बिहार में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को हवाई सर्वे किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने के साथ जरूरी कदम उठाने को कहा है. बता दें कि बिहार में गंगा, कोसी, बागमती और गंडक जैसी कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. फिलहाल राज्य के चार जिले बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हैं और हजारों की संख्या में लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा सैंकड़ों एकड़ फसल भी पानी में डूब गई है.

 

 

बाढ़ का खतरामुख्यमंत्री नीतीश कुमारबिहार

Recommended For You