बिहार चुनाव: BJP ने तीसरे चरण के लिए जारी की 35 उम्मीदवारों की लिस्ट

Updated : Oct 14, 2020 20:14
|
Editorji News Desk

बीजेपी ने बुधवार को बिहार चुनाव के लिए 35 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, और इसी के साथ भाजपा के कोटे की सभी 110 सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर मुहर लगाई है. इस लिस्ट में जिन अहम नेताओं के नाम हैं वो हैं... बिहार सरकार में मंत्री और मुजफ्फरपुर के मौजूदा विधायक सुरेश कुमार शर्मा, दरभंगा से संजय सरावगी, औराई से रामसूरत राय और कुढ़नी से केदार गुप्ता. इन 35 उम्मीदवारों में भाजपा ने 6 महिलाओं को भी टिकट दिया है. बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोटिंग होगी. नतीजों का एलान 10 नवंबर को होगा. 

 

बिहारबिहार विधानसभा चुनावबीजेपी

Recommended For You