कोरोना के बाद देश में पहला चुनाव बिहार में हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने कई गाइडलाइंस भी जारी किए हैं. लेकिन बीजेपी की पहली रैली में ज्यादातर दिशानिर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हुआ.जेपी नड्डा की इस रैली में तीन हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लोग बिना मास्क के थे और सैनिटाइज़र और थर्मल
स्कैनिंग का इंतज़ाम था, लेकिन वो भी रस्म अदायगी के लिए. मंच पर कुर्सियों के बीच दूरी जरूर थी, लेकिन लोगों के लिए लगाई गई कुर्सियों के लिए इसका ख्याल नहीं रखा गया. दो गज की दूरी केवल मंच पर नजर आई भीड़ में नहीं.