बिहार चुनाव: BJP की रैली में ना दो गज की दूरी दिखी, ना दूसरे एहतियात

Updated : Oct 12, 2020 00:41
|
Editorji News Desk

कोरोना के बाद देश में पहला चुनाव बिहार में हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने कई गाइडलाइंस भी जारी किए हैं. लेकिन बीजेपी की पहली रैली में ज्यादातर दिशानिर्देशों का खुलेआम उल्लंघन हुआ.जेपी नड्डा की इस रैली में तीन हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लोग बिना मास्क के थे और सैनिटाइज़र और थर्मल 

स्कैनिंग का इंतज़ाम था, लेकिन वो भी रस्म अदायगी के लिए. मंच पर कुर्सियों के बीच दूरी जरूर थी, लेकिन लोगों के लिए लगाई गई कुर्सियों के लिए इसका ख्याल नहीं रखा गया. दो गज की दूरी केवल मंच पर नजर आई भीड़ में नहीं.

सोशल डिस्टेंसिंगजेपी नड्डाकोरोनाबिहार चुनावचुनाव आयोग

Recommended For You