बिहार चुनाव: नेताजी को माला पहनाने की मची होड़, भरभराकर गिरा मंच

Updated : Oct 16, 2020 18:51
|
Editorji News Desk

बिहार के सोनपुर में जेडीयू नेता चंद्रिका राय को चुनावी सभा के दौरान माला पहनाने की कार्यकर्ताओं में ऐसी होड़ मची, कि मंच ही भरभराकर गिर पड़ा और कई नेता घायल हो गए. दरअसल नेताओं को माला पहनाने के लिए बहुत से कार्यकर्ता एक साथ मंच पर आ गए और टेंपररी मंच इतने लोगों का भार बर्दाश्त नहीं कर सका. और फिर वही हुआ जिसका डर था, नेताओं और कार्यकर्ताओं को लिए दे धड़ाम हो गया. मंच पर चंद्रिया राय के साथ बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी, स्थानीय विधायक और एनडीए के कई और नेता भी मौजूद थे. इस जनसभा के दौरान मंच पर और नीचे लोगों के बीच जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं, जो आप तस्वीरों में देख सकते हैं.

नेताजीबिहार चुनावमंच गिरा

Recommended For You