बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों ने कैंपेनिंग तेज कर दी हैं. इसी बीच कोरोना काल में हो रहे चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. जिसके बाद बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत 7 नामजद तथा 100 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इन पर बिना अनुमति के एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में 100 लोगों की भीड़ जुटाने, जुलूस निकालने, नारेबाजी करने, धारा 144 तथा कोविड-19 को लेकर जारी निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप है.