बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP ने भी अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. पार्टी ने इसमें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाईं, कार्रवाई और सुनवाई को प्राथमिकता देने का वादा किया है. कुशवाहा ने नौजवानों को रोजगार, विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा, किसानों को अच्छी आमदनी, शोषितों, वंचितों और पीड़ितों को तुरंत सुनवाई और न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए अपने 25 वादों का एक वचन पत्र जारी किया है. उपेंद्र कुशवाहा ने पटना का नाम बदलकर पाटलिपुत्र करने और बिहार में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का भी वादा किया है.