बिहार विधान सभा चुनाव में NCP महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी और वो अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी. NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पार्टी बिहार में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस और आरजेडी के साथ NCP गठबंधन करना चाहती थी पर सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बनी. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि हम अपने दम पर चुनाव लड़ें, इसलिए वो बिहार चुनाव में महाराष्ट्र में अपने सहयोगी शिवसेना के साथ भी गठबंधन नहीं करेगी.