बिहार चुनाव: इशारों-इशारों में नीतीश का लालू पर निशाना

Updated : Sep 25, 2020 23:07
|
Editorji News Desk

बिहार में चुनाव के ऐलान के बाद सीएम नीतीश कुमार मीडिया से रूबरू हुए. नीतीश कुमार ने चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि  उनकी सरकार ने सात निश्चय -1 के मुताबिक किए अपने सारे वादे पूरे कर लिए हैं और मौका मिलने पर वो निश्चय-2 का काम भी पूरा करके दिखाएंगे. इस मौके पर नीतीश ने ये भी कहा कि रामविलास पासवान के साथ उनके अच्छे रिश्ते रहे हैं और अफवाहों पर ध्यान देने की ज़रुरत नहीं है. नीतीश ने लालू प्रसाद का नाम लिए बगैर कहा कि उनके लिए तो पूरा बिहार परिवार है लेकिन, कुछ लोगों के लिए पत्नी, बेटा, बेटी ही परिवार है.

परिवारवादलालू यादवनीतीश कुमाररामविलास पासवानबिहार चुनाव 2020

Recommended For You