बिहार चुनाव: PM मोदी देंगे 14 हजार करोड़ के राजमार्ग की सौगात

Updated : Sep 19, 2020 22:11
|
Editorji News Desk

बिहार चुनाव से पहले सौगातों का दौर जारी है. सीएम नीतीश कुमार के बाद अब पीएम मोदी एक के बाद एक कई ऐलान कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार में 9 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इसके जरिए बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा.

इन 9 हाइवे प्रोजेक्ट्स में 14,258 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसके जरिए लगभग 350 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य होगा. बताया गया है कि इससे पड़सी राज्य यूपी और झारखंड के साथ लोगों और वस्तुओं की आवाजाही में काफी सुधार होगा.

पीएम मोदीबिहार चुनाव 2020

Recommended For You