बिहार में फर्स्ट फेज की वोटिंग के दौरान लखीसराय विधानसभा के बालगुदार गांव के पोलिंग बूथ में एक अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला. दरअसल, सरकार के कामकाज से नाखुश पूरे गांव ने चुनाव बहिष्कार का फैसला लिया. इस गांव के मतदान केंद्र संख्या 115 के प्रजाइडिंग ऑफिसर मोहम्मद इकबाल के मुताबिक, ग्रामीण यहां पास के खेल के मैदान पर म्यूजियम बनाए जाने से नाखुश हैं. जिसको लेकर वे विरोध कर रहे हैं, लिहाजा, लोगों ने वोट न करने का फैसला किया है.