बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगा रही है, इसके लिए वो बाहुबलियों को भी उम्मीदवार बनाने से गुरेज नहीं कर रहीं. इस कड़ी में सबसे ज्यादा राजद ने 4, कांग्रेस ने दो और जेडीयू ने एक बाहुबली को उम्मीदवार घोषित किया है. JDU से RJD में आनेवाले बाहुबली अनंत सिंह को मोकामा से टिकट दिया गया है, जिन्हें पहले वो खुद ही टिकट देने से इनकार कर चुकी थी.वहीं JDU ने नवादा से कौशल यादव को प्रत्याशी बनाया है. जाहिर है ये सभी नेता सिर्फ बाहुबली ही नहीं बल्कि धनकुबेर भी है, जिसका फायदा पार्टी हो होगा.
बाहुबली उम्मीदवार और उनकी कुंडली
RJD प्रत्याशी अनंत सिंह के खिलाफ कुल 16 आपराधिक मामले
RJD के जमुई से प्रत्याशी विजय प्रकाश के खिलाफ भी चार मामले
सूर्यगढ़ से RJD प्रत्याशी प्रह्लाद यादव के खिलाफ 3 आपराधिक मामले
बेलागंज से RJD प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव पर 2 आपराधिक मामले
JDU कैंडिडेट कौशल यादव के खिलाफ 8 आपराधिक मामले
विक्रमगंज से कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्धार्थ पर 4 आपराधिक मामले