नीतीश राज में मरते बच्चों पर मांगा इंसाफ, 39 पर FIR

Updated : Jun 25, 2019 21:28
|
Editorji News Desk
बिहार के वैशाली जिले में पहले चमकी बुखार से बच्चों की मौत का मातम मना चुके लोगों को अब प्रशासन का रवैया रूला रहा है. जिले के हरिवंशपुर गांव के 39 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इनकी गलती बस इतनी है कि इन्होंने पानी की किल्लत और चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर विरोध प्रदर्शन किया और हाईवे जाम कर दिया. केस के बाद आलम ये है कि डर से गांव में सन्नाटा पसरा है, पुरुष गांव छोड़कर गायब हैं. बाइट-
बिहारवैशालीविरोध प्रदर्शनबच्चों की मौतचमकी बुखार

Recommended For You