बिहार में चुनावी हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को JDU विधायक प्रभुनाथ राम पर जानलेवा हमला किया गया. प्रभुनाथ भोजपुर जिले की अगिआंव विधानसभा सीट से JDU प्रत्याशी है. वारदात अजीमाबाद थाना इलाके में उस वक्त हुई जब विधायक जनसंपर्क कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान किरकिरी पंचायत के चिलहर गांव के पास अचानक से कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया. इस हमले में काफिले में शामिल कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. विधायक के मुताबिक हमलावरों की संख्या काफी ज्यादा थी. हमले में 3-4 MLA समर्थकों को भी चोट आई है. जेडीयू विधायक ने कुछ असामाजिक तत्वों और माले उम्मीदवार के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया है.