वन्दे मातरम नहीं कहने पर बिहार के शिक्षक के साथ स्कूल में मारपीट

Updated : Feb 07, 2019 11:29
|
Editorji News Desk
गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रगान नहीं गाने और वन्दे मातरम नहीं कहने पर बिहार के कटिहार में एक शिक्षक के साथ मारपीट की गई, जिनका नाम अफजल हुसैन है. दरअसल सोशल मीडिया पर मारपीट की तस्वीर वायरल हो रही थी. जब लोगों ने पता लगाया तो पता चला कि यह घटना कटिहार के अब्दुल्लापुर की है. अफजल का कहना है कि स्कूल में मौजूद लोग मुझसे जबरदस्ती वन्दे मातरम का नारा लगवाने की कोशिश कर रहे थे, और ये मेरे मजहब के खिलाफ है.
सोशलमीडियाराष्ट्रगानवीडियोवायरलमारपीटगणतंत्रदिवसकटिहारबिहारवंदेमातरमशिक्षक

Recommended For You