चुनाव प्रचार में नेता वो बात बोलने की कोशिश करते हैं जिससे वहां मौजूद भीड़ उनसे जुड़े. ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के भागलपुर की रैली में भोजपुरी बोलते हुए देखे गए. राजनाथ सिंह ने सभी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लालटेन फूट गई है और तेल बह गया है. अब न पंजा के चली और न उनकर कोई खेल चली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा में ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने किए वादों को पूरा किया है. कश्मीर में कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया और अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा किया और अब वहां अब भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है.