बिहार: NDA में सीटों का ऐलान, गिरिराज की नवादा सीट LJP को

Updated : Mar 17, 2019 17:42
|
Editorji News Desk
शनिवार देर रात भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए बिहार एनडीए में रविवार को सीटों का ऐलान हो गया. 2014 लोकसभा चुनाव में 22 सीट जीतने वाली भाजपा इस बार पटना साहिब, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, आरा समेत 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं बीजेपी ने गया, सीवान, वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, झंझारपुर, नवादा सीट अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दी हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की नवादा सीट लोजपा के खाते में गई है, खबर है कि गिरिराज को भाजपा बेगूसराय से टिकट दे सकती है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन की भागलपुर सीट जेडीयू के खाते में गई है और उन्हें भाजपा अररिया से मैदान में उतार सकती है. लिस्ट में बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटें मिली हैं और पासवान की एलजेपी को 6 सीटें.
बीजेपीलोकसभासीटबिहारगिरिराजसिंह2019लोकसभाचुनावरामविलासपासवानशाहनवाजहुसैनपाटलिपुत्रसीवानगोपालगंजपटना साहिबमुजफ्फरपुरआरा

Recommended For You