चुनाव के दौरान नेताओं की बयानबाजी और उनका विरोध खूब देखने को मिलता है. बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से BJP विधायक केदार प्रसाद गुप्ता की प्रचार गाड़ी एक गांव में पहुंची तो महिलाओं ने इतनी गंदी-गंदी गालियां दीं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते. महिलाओं ने गाड़ी पर लगे पोस्टर फाड़ डाले और गाड़ी को उलटा भागने पर मजबूर कर दिया. महिलाओं का आरोप है कि नेताजी पिछले 5 सालों से गायब थे और चुनाव आते ही वोट मांगने घर घर पहुंचने लगे.