28 अक्टूबर से शुरू हो रहे बिहार चुनाव से पहले जनसभाओं का दौर काफी तेज हो चुका है. चुनाव बेहद करीब है लिहाजा चुनावी स्टंटबाजी भी दिखने लगी है. सोमवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को उस समय भारी फजीहत का सामना करना पड़ा जब उनकी सभा में कुछ लोग RJD के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. मामला हाजीपुर का है.
पर हैरानी तब हुई जब विरोध के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री साहब अचानक मंच पर रक्षा का मंत्र पढ़ने लगे. सभा के दौरान नित्यानंद राय लगातार कहने लगे- रक्षा की विनती करता हूं, रक्षा की विनती करता हूं, रक्षा की विनती करता हूं...
अपने गृह जिले वैशाली की सभी आठ सीट पर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि मेरी प्रतिष्ठा आपके हाथों में है. मेरी रक्षा कीजिए. चुनावी सभा में मंत्री जी की इस हरकत को देखकर सभी हैरान दिखे.