बिहार विधान सभा चुनाव के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. चिराग ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है. बिहार की माताएं-बहनें अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहतीं. चिराग बोले बिहार के मुख्यमंत्री के साथ ही सभी मंत्रियों को भी पता है की बिहारी रोजगार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो साँप सूंघ लिया है.
बता दें कि चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से तल्ख होते रिश्तों के चलते बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन से अलग चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. चिराग की पार्टी लोजपा ने नीतीश कुमार की पार्टी JDU के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं.