कांग्रेस नेता शशि थरूर के उस बयान को लेकर सियासत शुरू हो गई है, जो उन्होंने लाहौर
लिट फेस्ट में दिया था. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि थरूर
ने ना सिर्फ भारत का मज़ाक बनाया है, बल्कि देश को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश भी की है. पात्रा ने कहा क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ना चाहती है? इस दौरान संबित पात्रा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान में पहले ही हीरो बन चुके हैं. दरअसल थरूर ने लिट फेस्ट के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा था कि भारत में मुसलमानों और उत्तर-पूर्व के लोगों के साथ भेदभाव होता है और भारत में एक दूसरे से डर का माहौल है. उन्होंने तबलीगी जमात का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना के समय में मुसलमानों को परेशान किया गया.