तमिलनाडु में रजनी या AIADMK के साथ जा सकती है बीजेपी !

Updated : Jan 10, 2019 19:08
|
Editorji News Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में नए समीकरण बनने के संकेत दिए हैं। मोदी ने नमो एप के माध्यम से राज्य के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए इस ओर इशारा किया। दरअसल एक कार्यकर्त्ता ने मोदी से पूछा कि क्या भाजपा राज्य में AIADMK, DMK या अभिनेता रजनीकांत की पार्टी से गठबंधन कर सकती है। तो इसके जवाब में मोदी ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति में गठबंधन की नीति को लेकर आये थे और हम अटल जी की नीति पर ही चलेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयीपीएमनरेंद्रमोदीतमिलनाडुएआईएडीएमकेबीजेपीगठबंधनरजनीकांत

Recommended For You